RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 : अभिलेखागार विभाग सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 : अभिलेखागार विभाग सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 PDF Download

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक नई भर्ती की अधिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती अभिलेखागार विभाग में निकल गई है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विस्तृत RPSC Abhilekhagar Syllabus और परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया है।

RPSC Archive Syllabus 2025 : Basic Information

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान अभिलेखागार के 8 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है I राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई, राजस्थान अभिलेखागार विभाग भर्ती में विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे गये है। जो अभ्यर्थी राजस्थान अभिलेखागार भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहा है। उनके लिए बहुत अच्छा मौका है। आरपीएससी ने इसके लिए सिलेबस और विस्तृत पैटर्न जारी किया है। जो विद्यार्थी इस भर्ती परीक्षा में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझ लें।

Basic Information
OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
DepartmentArchives Department
Vacancy NameAbhilekhagar Vibhag Bharti
No. of Post8 Post
Official Website(RPSC)

RPSC Abhilekhagar Syllabus and Exam Pattern 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सिलेबस अलग-अलग पोस्ट के अनुसार विस्तार से जारी किया गया है। टॉपिक वाइज RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 पर नीचे विस्तार से चर्चा की गई है।

बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली आरपीएससी अभिलेखागार परीक्षा में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है :-

  • प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तर पुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा।
  • यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें।
  • प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा।
  • जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा।

RPSC Abhilekhagar Selection Process :- RPSC Abhilekhagar Vacancy 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Documents Verification

RPSC Abhilekhagar Exam Pattern 2025

RPSC Abhilekhagar Exam Pattern 2025 : Complete explain

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार रहेगा, अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी करें।

S.No.SubjectsQuestionsTotal Marks
Part AGeneral Knowledge of Rajasthan4040
Part BConcerned Subject (as prescribed in qualification for each post)110110
Total150150

  1. प्रतियोगी परीक्षा में 150 अंक और 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  2. भर्ती परीक्षा में केवल एक पेपर होगा।
  3. पेपर की अवधि दो घंटे तीस मिनट होगी।
  4. उत्तरों के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा।
  5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
  6. स्पष्टीकरण:- गलत उत्तर का अर्थ एक गलत उत्तर या एकाधिक उत्तर होगा।

RPSC Abilekhagar Syllabus 2025

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती में अभिलेखागार विभाग में अलग-अलग पद होते हैं। जैसे की पुरालेखपाल, शोध अधिकारी, सहायक पुरालेखपाल, शोध अध्येता एवं रसायनज्ञ के पदों हेतु परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। पदों के अनुसार आरपीएससी ने अलग-अलग RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 जारी किया है।

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 :

Rajasthan History, Culture & Heritage

  • राजस्थान का पूर्व एवं प्रारम्भिक इतिहास।
  • राजपूतों का युग: राजस्थान के प्रमुख राजवंश और प्रमुख शासकों की उपलब्धियाँ।
  • आधुनिक राजस्थान का उद्भव: 19वीं सदी के सामाजिक-राजनीतिक जागृति के कारक; 20वीं सदी के किसान और आदिवासी आंदोलन; 20वीं सदी का राजनीतिक संघर्ष और राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की दृश्य कला, राजस्थान के किलों और मंदिरों की वास्तुकला;
  • राजस्थान की मूर्तिकला परंपराएँ और राजस्थान की चित्रकला की विभिन्न शैलियाँ।
  • राजस्थान की प्रदर्शन कलाएँ – राजस्थान का लोक संगीत और संगीत वाद्ययंत्र; राजस्थान के लोक नृत्य और लोक नाटक।
  • राजस्थान के विभिन्न धार्मिक पंथ, संत एवं लोक देवता।
  • राजस्थान में विभिन्न बोलियाँ एवं उनका वितरण; राजस्थानी भाषा का साहित्य.

Rajasthan Geography, Natural Resource & Socio-Economic Development

  • राजस्थान का भूगोल:-
    • व्यापक भौतिक विशेषताएं- पर्वत, पठार, मैदान और रेगिस्तान;
    • प्रमुख नदियाँ और झीलें;
    • जलवायु और कृषि-जलवायु क्षेत्र;
    • प्रमुख मिट्टी के प्रकार और वितरण;
    • प्रमुख वन प्रकार और वितरण;
    • जनसांख्यिकीय विशेषताएं;
    • मरुस्थलीकरण, सूखा और बाढ़, वनों की कटाई, पर्यावरण प्रदूषण और पारिस्थितिक चिंताएँ।
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था:
    • प्रमुख खनिज-धात्विक और गैर-धात्विक;
    • विद्युत संसाधन- नवीकरणीय और गैर नवीकरणीय;
    • प्रमुख कृषि आधारित उद्योग- कपड़ा, चीनी, कागज और वनस्पति तेल;
    • गरीबी और बेरोजगारी;
    • एग्रो फूड पार्क.

Rajasthan (India) Current Events and Issues

  • राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्थान एवं समसामयिक घटनाएँ।
  • महत्व की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ।
  • राजस्थान में कल्याण और विकास के लिए हाल ही में की गई नई योजनाएँ और पहल।

Rajasthan Archive Syllabus 2025 PDF Download

आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आरपीएससी अभिलेखागार भर्ती सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं: –

  • आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • आरपीएससी वेबसाइट के होमपेज पर, “भर्ती” या “परीक्षा” अनुभाग देखें।
  •  भर्ती/परीक्षा अनुभाग में, वर्ष 2025 के लिए Archives Department Recruitment 2025 syllabus से संबंधित लिंक खोजें।
  • आरपीएससी Archives Department Recruitment Syllabus के लिंक पर क्लिक करें।
  • सिलेबस डाउनलोड हो जाएगा।

RPSC Abhilekhagar Syllabus 2025 : Download

Download Links
Chemist Syllabus
Assistant Archivist Syllabus
Research Scholar Syllabus
Research Officer Syllabus
Archivist Syllabus
Notification
RPSC

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top